क्यों है खास गणतंत्र दिवस

आराधना वर्मा
भारत मे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रूप मे मनाई जाती है. हमारे देश मे गणतत्रं दिवस एक राष्ट्रीय पर्व के रूप मे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.

26 जनवरी हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और गर्व का दिन है. इस दिन के सम्मान में लगभग सभी संस्थाओं में छुट्टी होती है. स्कूलों में कई रंगारंग प्रोग्राम होते हैं.

स्कूली बच्चे झाकियां निकालते हैं. देशभक्ति गाने
गाते हैं और डांस प्रोग्राम भी करते हैं.

लेकिन आजकल कुछ लोग इस छुट्टी को बाकी छुट्टियों की तरह घूमने -फिरने या टीवी देखने में बिता देते हैं.

ये शायद इसलिए होता है क्योंकि वो लोग इस दिन से जुड़े कई तथ्यों को नही जानते हैं या उन्हें पता नही है.


यह कोई राष्ट्रीय अवकाश का दिन नही होता है. बल्कि यह भारतीय इतिहास में बहुत खास जगह रखता है.

1. सन् 1950 को आज ही के दिन संविधान लागू किया गया था.

2. इस दिन देश के राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज लहराते है और देश के जवानो को वीरता चक्र भी देते हैं.

3. राष्ट्र के सम्मान में 21 तोपों और बंदूकों की सलामी दी जाती है.

4. 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट होता है जो गणतंत्र दिवस के समापन का संकेत होता है. इसका आयोजन दिल्ली के विजय चौक पर होता है जिसमें देश की तीनो सेनाएं प्रदर्शन करती हैं.

5. 1950 में जब मेजर रॅाबर्ट भारतीय सेना का हिस्सा थे तभी से रक्षा बलों के बैंड का प्रदर्शन शुरू हुआ था.

6. इस दिन एबाइड विद मी नाम की एक खास धुन बजाई जाती है. जो इस दिन की म्यूजिकल पहचान बनाई गई है.

- आराधना वर्मा