क्लियोपेट्रा रॉयल ब्राइडल मेकओवर्स

रॉयल ब्राइडल मेकओवर्स के मौके पर राजस्थान के पिंक सिटी का नज़ारा और अधिक शाही और खूबसूरत हो गया.

मौका था जयपुर में क्लियोपेट्रा के एसोसिएशन में "सिल्वराइन स्पा और सैलून" के उद्घाटन का. 

यहां खूबसूरती और मेकओवर के जश्न में ब्राइडल सीजन में खूबसूरत दिखने और खूबसूरती निखारने के नए और बेहतरीन तरीकों को पेश किया गया. सौंदर्य विशेषज्ञ और
सिल्वरीन की प्रमुख पूर्णिमा गोयल और रिचा अग्रवाल ने मिस इंडिया जटालिका मल्होत्रा को ख़ास मेकओवर दिया.

मिस इंडिया के मुताबिक वे इस इवेंट का हिस्सा बनकर वे बेहद खुश हैं और उन्हें अपना नया लुक बहुत पसंद आया. 
इससे पहले चंडीगढ, पंचकूला और मोहाली में ब्यूटी प्रीव्यू में खूबसूरत मॉडल्स ने विंटर और ब्राइडल मेकअप के नए ट्रेंड्स पेश किए. इस अवसर पर दुल्हनों के सौंदर्य और श्रृंगार को शाही और ट्रेंडी मेकओवर्स के माध्यम से प्रस्तुत किया गया.









इवेंट मैं फैशन शो के जरिये नामी मॉडल्स ने राजपुताना और राजवाड़ा दुल्हनों के मेकओवर्स को खूबसूरती से प्रस्तुत कर अपने जलवे बिखेरे.

इन मेकओवर्स में राजसी घरानों के प्रामाणिक फैशन, रानियों और राजकुमारियों के जीवनशैली की सुन्दर झलक देखने को मिली. वहीं साल २०१५ में चलन में आने वाले दुल्हन के मेकआप, हेयर स्टाइल, नेलआर्ट, टैटू, ब्राइडल फैशन और स्टाइल आदि सामने लाये गए.

खूबसूरत दुल्हनों के लिए नए मेकअप ट्रेंड, उनमें बदलाव और 2015 के पूर्वानुमान शादी और शादी से सम्बंधित अन्य अवसरों जैसे कॉकटेल, मेहँदी, शगुन, रिसेप्शन आदि के लिए भी खूबसूरत भारतीय और शोख राजसी लुक प्रदर्शित किये  गए.

No comments: