एप्लीकेशन ‘सेल्फी विद मोदी’ ने दिल्ली के लाखों लोगों का ध्यान आकर्षित किया है.
दिल्ली के लोग बेहद उत्साहित होकर वर्चुअल नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी सेल्फी खींच रहें हैं. 200 स्थानों पर 20 से ज़्यादा मोबाइल कियोस्क लगाये गए हैं जिनके माध्यम से लोग अपने पसंदीदा नेता नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी सेल्फी क्लिक कर
रहें हैं.
इसके माध्यम से आप एक विशेष सॉफ्टवेयर के
माध्यम से फोन का इस्तेमाल करते हुए यह सेल्फी खींच सकते हैं.
दो दिनों के अंदर दो लाख से ज़्यादा सेल्फी क्लिक की गई हैं और इनका पंजीकरण भी किया गया है और यह संख्या तेज़ी से बढ़ रही है.
इस कामयाबी को देखते हुए नरेन्द्र मोदी के प्रशंसकों के लिए 100 अतिरिक्त कियोस्क इन्सटॉल करने पर भी विचार चल रहा है.
दिल्ली में खींची गई कुल 60 फीसदी से ज़्यादा सेल्फी युवाओं के द्वारा पंजीकृत की गई हैं.
‘सेल्फी विद मोदी’ अभियान का लांच शनिवार 24 जनवरी को भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के ने किया.
उन्होंने खान मार्केट में पहले बूथ का उद्घाटन किया और पार्टी शहर में ऐसे 2,500 बूथ लगाने की योजना बना रही है. ये बूथ सभी सार्वजनिक बाज़ारों और लोकप्रिय स्थानों पर लगाये जाएंगे.
No comments:
Post a Comment